गोम्मटेश्वर बाहुबली श्री श्री श्री बाहुबली स्वामी महामस्तकाभिषेक महोत्सव राष्ट्रीय दिगम्बर जैन आयोजन समिति - 2018, श्रवणबेलगोला द्वारा होर्डिंग/बोर्ड/बैनर के प्रचार प्रसार हेतु विभिन्न प्रारूपों की एक सीरीज तैयार की गयी है। आप सभी से निवेदन है कि प्रचार प्रसार में एकरूपता बनाये रखने के लिए इन प्रारूपों के अनुसार ही प्रचार प्रसार करें। अनुरोध है कि एकरूपता बनाए रखने के लिए फोटो/केप्शन/फॉन्ट आदि को नहीं बदलें। यथास्थान स्वयं/संस्था का नाम लिखें। डिज़ाइन प्रारूप आप वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।