मन की बात जब संगीत के साथ जुड़े तो गीत बन जाता है।
और जब गीत भगवान को हो तो... भजन बन जाता है।
उक्त भजन ... प्रभु के प्रति हमारी आस्था और विचारों का बखान है।
आप से अनुरोध है .... इसकी स्तुति को दिनचर्या का हिसा बनाएं।
सुबह या शाम एक बार बाहुबली भगवान की स्तुति में भजन अवश्य सुनें ।
अधिक से अधिक लोगों का भेजें।
महमस्तकाभिषेक का पुण्य अवसर 12 वर्षो के बाद आया है।
इस घड़ी का लाभ उठाएं।
सपरिवार कलश करें तथा अनुमोदना भी करें।
ध्यान रहे
सौभाग्य आपको बुला रहै है... चलना है श्रवणबेलगोला ।
Share This